कोलारस। जिस प्रकार माता-पिता अपनी बेटी को प्रेम करते हैं और उसी प्रकार बहू को भी बेटी की तरह प्रेम करें और बहू को भी शिक्षा प्रदान करें बहू को भी बेटी के समान दर्जा प्रदान करें हमें बहू को बहू नहीं बेटी बना कर घर ले जाना चाहिए जिससे समाज में बहू को सम्मान और भी अधिक मिल सके यह बात कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सम्मेलन में मंच से कही गई।
और कहा कि कांग्रेस ने अपनी वचन पत्र में जो भी लिखा था वचन पत्र में गरीबों की पेंशन 300 से ₹600 करने का वादा किया था 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 26 हजार रूपये की राशि वर एवं वधु को दी जाती थी अब उसे कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 51000 हजार रूपये कर दी है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सम्मेलन में 60 जोड़े रीति-रिवाजों के साथ विवाह के बंधन में बंधे। सम्मेलन में वर एवं वधु जनप्रतिनिधियों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया और उनको दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई दी गई।
इस सम्मेलन में नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, जनपद अध्यक्षया शकुन जाटव, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह चौहान, नपं सीएमओ प्रियंका सिंह, जनपद सीईओ सुमन चक चौहान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सोहन गौड, ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव हरिओम रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि गुरूप्रीत सिंह चीमा, हेमंत कुशवाह, जनप्रतिनिधि, जनपद में पदस्थ कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
