युवा संसद: नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को दिया योग प्रशिक्षण ओर बताए योग के लाभ | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सईसपुरा शिवपुरी में आयोजित खण्ड स्तरीय आस पडौस युवा संसद में योगा शिक्षक श्री रामप्रसाद मांझी विभिन्न ग्रामों से उपस्थित युवाओं को योग का प्रशिक्षण दिया श्री रामप्रसाद ने योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये उनसे होने वाले लाभों के बारे में बतलाया। कार्यक्रम का शुभारभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मुख्य अतिथी नगरपालिका पार्षद मुकेश बाथम, राजपत्रित संघ के अध्यक्ष  प्रकाश पाण्डे, दयालु जाटव, जिला युवा समन्वयक एस एन जयन्त, आदि ने करके किया।

जिला युवा समन्वयक  एस एन जयन्त ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों व खण्ड स्तरीय युवा संसद के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस वर्ष नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा खण्ड स्तरीय युवा संसदों मे योग का प्रशिक्षण मुख्य रूप से सम्मलित किया गया है उन्होंने कहा कि युवाओं को योग के माध्यम से अपना शारिरिक व मानसिक विकास करना चाहिये ।

कार्यक्रम के विषेश अतिथी प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढने का मौका प्रदान करता है युवाओं को जिले को हराभरा बनाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिये।  

श्री दयालु जाटव ने कहा कि युवाओं को ग्राम विकास से लेकर समाज के विकास में भी अपना योगदान देना आवष्यक है यदि युवा जागरूक होगा तब ही वह विकास के बारे में सोच सकता है श्री मुकेश शाक्य ने कहा कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है लेकिन वह आम लोगों तक नहीं पहूंच पा रही है युवाओं को चाहिये कि शासन की जनहितैषाी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाये।  

कार्यक्रम समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत समर इण्टर्नशिप के तहत 1 मई से 31 जुलाई तक स्वच्छ भारत के तहत  कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा नगद पुरूष्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे ।

इसके लिये नेहरू युवा केन्द्र कार्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य अतिथि पार्षद मुकेश बाथम ने कहा कि इस प्रकार की युवा संसद पर सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जावें व षासन की योजनाओं को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने  व इन योजनाओं में आ रही परेशानियों से शासन को अवगत कराने का प्रयास युवा संसदों के माध्यम से किया जाना चाहिये।

श्री बाथम ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की कई योजनाओं का संचालन कर रही है उन योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये। कार्यक्रम में वीरेन्द्रसिंह रावत, दाताराम जाटव  घर्मेन्द्र जाटव सोनिका दांतरे, कृति गोतम योगेश शाक्य  आदि ने  ग्राम के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुये अनेक योजनाओ से ग्रामीण युवाओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री बबीता कुर्मी ने कहा कि खण्ड स्तरीय युवा संसद में उपस्थित 80 युवा प्रतिभागी अपने अपने ग्राम में जाकर इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं व ग्रामीणों को एक़ित्रत कर ग्राम में शासन की योजनाओं पर चर्चा करेंगे व ग्राम की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर युवा मण्डलों को खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आभार पर्दशन श्रीमती बवीता कुर्मी द्वारा किया गया।