शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन की पूर्व केबिनेट मंत्री, स्थानीय विधायक एवं विकास की मसीहा मप्र की गौरव, जननेता यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने समाजसेवा कर मनाया। वहीं यशोधरा राजे समर्थक भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर द्वारा अपना घर आश्रम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया की दीर्घायु की कामना करते हुए प्रभुजियों को भोजन कराया एवं मिठाइयां बांटी गई, इसके अलावा सेवा कार्य किया गया। खासबात यह रही है कि हरिओम राठौर की प्रेरणा से पांच लोगोंं ने अपना घर आश्रम की सदस्यता ग्रहण करते हुए 1100-1100 रुपए प्रदाय किए।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में हरिओम राठौर, दिलीप मुदगल, संजय गौतम, मोनू भार्गव, अजीत ठाकुर शामिल हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल, नगर मंत्री विपुल जैमिनी, संजय गौतम, कपिल जैन पत्ते वाले मुकेश बाथम, विष्णु जैमिनी, लव अग्रवाल, भागीरथ कुशवाह, मथुरा प्रजापति, अशोक खण्डेलवाल, अशोक शिवहरे, संदीप भार्गव, केके परमार, मोनू भार्गव, राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, गब्बर परिहार, हरिओम काका, सुरेन्द्र रजक सहित एक सैंकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
