शिवपुरी SP की बडी सफलता, मंदिर से मुर्ति चुराने बाले चोर 24 घण्टे में दबौचे | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्योनिंग के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई है। पूरी तरह से निक्रियता से काम कर रही पुलिस में अब नए पुलिस अधीक्षक के आने से खलबली मच गई है। बीते रोज शिवपुरी में कालिया मर्दन मंदिर पर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने महज 24 घण्टे में क्लीयर कर आरोपीयों को हिरासत में लिया है। उक्त आरोपी चोरी कर चांदी के छत्र और मुकुट को गलाते हुए पकडे गए है। पुलिस ने उक्त आरोपीयों के कब्जे से चोरी गई 12 मूर्तियां भी बरामद कर ली है।

जानकारी के अनुसार कल कुबेर नाथ पुत्र स्व. कन्हैलाल ज्योतिषी उम्र 59 साल निवासी बजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी द्वारा थाना देहात में आकर सूचना दी कि कोई अज्ञात चोर कालिया मर्दन मंदिर से 1 मूर्ति भगवान राधाकृष्ण की अष्ट धातु की, 5 मूर्ति ग्वाल बाल महाराज की, 1 मूर्ति माता दुर्गा जी की, 1 मूर्ति गणेश जी व पार्वतीजी की एवं 3 मूर्ति लड्डू गोपाल की पीतल की एवं एक चाँदी का छत्र 30 ग्राम का एवं चाँदी का एक मुकुट 25 ग्राम का मंदिर से चुरा कर ले गया है फरियादी की सूचना पर से थाना देहात में धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थ्ल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया व एसडीओपी शिवपुरी एवं थाना प्रभारी देहात को विवेचना के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं पूर्व में मूर्ति चोरी संबंधी अपराधों की जानकारी एकत्रित कर उक्त मामले को जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी देहात उनि. रामसिंह राजौरिया को सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदेही जगदीश उर्फ जानू पुत्र महेश सोनी उम्र 25 साल निवासी राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी एवं सुभाष पुत्र रामभरोसे सोनी उम्र 79 साल निवासी भार्गव का मकान जवाहरगंज बड़ी सब्जी मण्डी के पास शिवपुरी के हैं।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से चोरी गई सभी मूर्तियाॅं एवं चोरी के छत्र व मुकुट को गलाकर बनाई चाँदी की रोड को बरामद कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात रामसिंह राजौरिया, अमित चतुर्वेदी, बजरंग सिंह जादैान,  राहुल, रघुवीर, की विशषे भूमिका एवं सउनि राकेश जादौन, गोवर्धन, दीवान सिंह, सुमित सेंगर, राजीव, मोहन,आर. चालक प्रशांत नरवरिया, सैनिक राजकुमार, वेदप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M