शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी के साथ गाली गलौज और घर आकर धमकाने के मामले की जांच सामने आई है। जांच समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर ने बाबू को गुरुवार को निलंबित कर दिया है। महिलाकर्मी ने सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ बाबू वहीद खान पर गाली गलौज और घर आकर धमकाने के आरोप लगाए थे। आंतरिक परिवाद समिति परियोजना ग्रामीण शिवपुरी की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया। कॉल रिकार्डिंग के आधार पर गाली गलौज और धमकी की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने वहीद खान को निलंबित कर दिया है।
