दुकान साफ करते समय गल्ला व्यापारी को लगा करंट, मौत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे से आ रही हैं कि लुकवासा निवासी एक गल्ला व्यापारी हमेशा की तरह अपने दुकाने खोलकर सफाई कर रहा था। दुकान की आगे लगी टीशेड में में करंट आ रहा था,सफाई करते समय व्यापारी ने टीनशेड पकड ली,जिससे उसे कंरट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर माममा विवेचना में ले लिया हैं।  

जानकारी के अनुसार लुकवासा के  गल्ला व्यापारी पवन गुप्ता (22) पुत्र जयनारायण गुप्ता निवासी लुकवासा हर दिन की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचा था। दुकान खोलकर झाडू से सफाई कर रहा था। तभी टीनशेड के पोल को पकड़ते ही करंट लग गया।

टीनशेड में पहले से ही करंट फैल रहा था, जिसकी भनक पवन को नहीं लग पाई। जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।