शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाने क्षेत्र से आ रही हैं कि सुभाषपुरा पुलिस की गाडी में एक ट्रक में टक्कर मार दी ओर ट्रक गाडी को फंसाकर कई मीटर घसीटता ले गया। बताया जा रहा हैं कि इस गाडी में गाडी ड्रायवर और सुभाषपुरा टीआई बैठे थे। इसमें गाडी ड्रायवर आरक्षक घायल हो गया। टीआई इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक सुभाषपुरा टीआई राजीव दुबे गुरुवार को अपने चालक के साथ गाड़ी क्रमांक एमपी 03ए 7037 से आ रहे थे। सुभाषपुरा में ही फोरलेन ओवरब्रिज के नीचे क्रासिंग के अंदर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 33 जी4449 ने गाड़ी में टक्कर मार दी। गाड़ी को ट्रक घसीटते हुए पीछे तक ले गया।
हादसे में ड्राइवर सोनू गुर्जर घायल हो गया है। घायल चालक को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि टीआई को चोट नहीं आई है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
