शिवपुरी। गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने संसदीय सत्र के चलते देश के ग्रह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव से भेंट की।
इस अवसर पर सांसद डॉ. केपी यादव ने भारत सरकार एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से क्षेत्र में कृषि, सिंचाई, उद्योग, स्वास्थ्य, रेल, सडक़ मार्गों की योजनाओं पर चर्चा की। जिस पर शीर्ष नेतृत्व ने सांसद श्री यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि गुना संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी, एवं गुना संसदीय क्षेत्र को प्राथमिकता के साथ विकास के कार्योँ में अग्रणी रखा जाएगा।
रेल विकास की बढ़ी संभावनाएं
सांसद केपी यादव ने इस अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट कर चंदेरी रेल लाइन के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की, वहीं गुना-बीना रेल खण्ड पर अस्थाई रूप से बंद गुना-नागदा टे्रन एवं इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस टे्रन का अशोकनगर में स्टॉपेज को लेकर चर्चा की, जिससे अस्थाई रूप से बंद ट्रेनों के जल्द प्रारम्भ होने की संभावनाऐं बढ़ी हैं। वहीं सांसद श्री यादव ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए देश के स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन से भी चर्चा की।
