पिछोर। खबर जिले के पिछोर कस्बे से आ रही है कि पिछोर के पास ही गजौरा के मोड पर एक वीडियोकोच बस ने अपना संतुलन खो दिया और वह पलट गई। इस हादसे में 10 यात्रियो को घायल होने के समाचार हैं। बस मे बैठे यात्रियो का आरोप की बस चालक ने शराब का सेवन कर रखा था।
जानकारी के अनुसार वीडियोकोच बस क्रमांक एमपी 30एमजी 7777 हर दिन की तरह गुरुवार की शाम 6 बजे पिछोर से इंदौर जाने के लिए रवाना हुई। बस 5 किमी दूर गजौरा के पास पहुंची तो मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 20 सवारियां बैठी थीं। जिनमें से दस सवारियों को चोट आई है।
इसमें दिलीप निवासी मुंगावली, शुभम शुक्ला निवासी कुंडा उत्तर प्रदेश, विजय राजपूत निवासी ललितपुर, महेंद्र भट्ट निवासी नवलगढ़, रानी भट्ट नवलगढ़, अमित राहोरा पिछोर, गुड्डी शिवपुरी, कोक सिंह कसेरा, भूपेंद्र, संजू घायल आदि शामिल हैं। इनमें से तीन यात्रियों की हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी चालक की लापरवाही बता रहे हैं। साथ ही चालक द्वारा बस शराब पीकर चलाने की बात लोग कह रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
