शिवपुरी। जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए आज नपा प्रशासन व यातायात विभाग ने अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया। जिससे यातायात शुगम रूप से जारी रह सके। विगत कई वर्षों से जिला चिकित्सालय के बाहर दुकानदारों एवं हाथ ठेला बालों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी बजह से जिला चिकित्सालय में गंभीर तथा सामान्य रोगियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। साथ ही ऑटो, रिक्शा वालों का भी यहां पर जमावड़ा लगा रहता था।
नगर पालिका सीएमओ के.के पटेरिया व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह द्वारा अतिक्रमण कारियों को पूर्व में चेतावनी दे दी गई थी। साथ ही आज नगर पालिका द्वारा एलाउन्समेंट कराकर दुकानें हटाने की अपील की गई थी, लेकिन इसके बाबजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसे आज नगर पालिका कर्मचारियों यातायात कर्मचारियों के साथ मदालखत दस्ते द्वारा बल पूर्वक हटा दिया गया। इस कार्यवाही में नपा के सीएमओ के.के पटेरिया, एचओ गोविन्द भार्गव, राजस्व अधिकारी पूरन कुशवाह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह व पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
मदालखत दस्ते के पहुंचने के बाद भी दिया आधा घंटे का समय
नगर पालिका व यातायात प्रभारी द्वारा चेतावनी व एलाउन्समेंट कराकर हाथ ठेले पर अपनी दुकानें बनाए बैठे अस्थाई अतिक्रमण कारियों को आगाह किया गया था। साथ ही अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें सामान समेंटने के लिए आधा घंटे का समय प्रथक से दिया गया। लेकिन इसके बाबजूद भी कुछ दबंग अतिक्रमण कारियों अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें हिटैची के माध्यम से जमीदोज कर कबाड़े को डम्फर में भरकर नगर पालिका में परिषद के प्रांगण में पटक दिया गया।
फुटपाथ बनेगा पार्किंग स्थल
जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिक्रमण को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के अटेंडरों के वाहन अभी तक जिला चिकित्सालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में खड़े किए जाते थे जिससे यहां पर पूरे दिन ही वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। वहीं रोगियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण कारियों को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। अब फुटपाथ पर रोगी के साथ आने वाले अटेडरों के वाहन खड़े करने के लिए इसे पार्किग का रूप दिया जाएगा। जिससे आम लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उच्च न्यायालय के स्टे ऑर्डर ने बचाई नक्टू की स्टॉल
नगर पालिका प्रशासन व यातायात प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने से अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया हैं। महज एक नक्टू की स्टॉल ही शेष बची हैं। जब नगर पालिका कर्मचारी नक्टू की स्टॉल को हटाने के लिए पहुंचे तो उसने उच्च न्यायालय के दस्तावेजों का हवाला दिया। जिसमें उल्लेख किया गया हैं कि विगत 40 वर्षों यहां पर हाथ ठेला लगाकर जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके अटेंडरों को चाय, पानी, बिस्किट उपलब्ध करा रहा हूं। जिससे जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगी व अटेंडरों को इधर उधर न भटकना पड़े।
आगामी समय में कोर्ट रोड़ व गांधी चौक के हटाए जायेंगे अतिक्रमण
जिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाने के उपरांत नगर पालिका अधिकारी के.के पटेरिया ने बताया हैं कि दो दिन में जिला चिकित्सालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था जमाई जाएगी। उसके उपरांत कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण कर लगाए जाने वाले स्टॉलों व हाथ ठेलों को भी हटाया जाएगा। कोर्ट रोड़ पर भी हाथ ठेलों व अस्थाई अतिक्रमण की बजह से जगह-जगह पर जाम की स्थिति निर्मित होती हैं जो वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के लिए असुविधा का कारण बने हुए हैं। उन्हें भी आगामी समय में हटाया जाएगा।