भाभी के गहने लेकर BF के साथ फुर्रर्र हो गई GF | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक रघुवंशी समाज की युवती गुना निवासी अपने बीएफ के साथ फरार हो गई है। इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रिजौदा निवासी एक 20 वर्षीय युवती अपने घर से अचानक गायव हो गई। जब परिजनों ने घर की तलाशी ली तो घर में बहु के गहने सहित नगदी गायब मिले। जब परिजनों ने युवती के बारे में तलाश की तो सामने आया कि युवती का गुना निवासी गिर्राज बैरागी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

जिसके चलते वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। बताया गया है कि आरोपी गिर्राज की मौसी भी रिजौदा में रहती है। जिसके चलते आरोपी का अपनी मौसी के यहां आना जाना था। जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पनप गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।