शिवपुरी का मास्टर प्लान कब बनेगा श्रीमंत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विधायक यशोधरा राजे सिंधिया जब भी अपने घर 'शिवपुरी' दौरे पर आतीं हैं, कुछ इस तरह प्रदर्शित करतीं हैं मानो शिवपुरी की सबसे ज्यादा चिंता इन्हीं को है परंतु जब शासन की योजनाओं की तरफ देखें तो समझ आता है कि शिवपुरी का नाम लिस्ट में 52वें नंबर पर होता है। अब मास्टर प्लान की बात ही ले लीजिए। 

जीआईएस सर्वे के आधार पर पाँच शहरों ओंकारेश्वर, बैतूल, डबरा, मन्दसौर और भिण्ड के मास्टर प्लान का कार्य अंतिम चरण में है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने आज भोपाल में कहा कि भोपाल का मास्टर प्लान इसी वर्ष तैयार हो जायेगा। सवाल सिर्फ इतना सा है कि शिवपुरी का मास्टर प्लान कब बनेगा। कब मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत 'शिवपुरी' एक शहर का रुप धारण करती दिखाई देगी। यह बताने की जरूरत नहीं कि शिवपुरी विधायक, मध्यप्रदेश के सभी विधायकों में सर्वश्रेष्ठ हैं, वो श्रीमंत हैं, सिंधिया हैं, महाराज हैं। स्वभाविक है कि मास्टर प्लान पर पहला हक हमारा होना चाहिए लेकिन यहां तो चर्चा भी नहीं हो रही। 
G-W2F7VGPV5M