सरस्वती विद्यापीठ में लगेगा सात दिवसीय नि:शुल्क योगा शिविर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व योग दिवस की तैयारियों  की दृष्टि से प्रतिवर्ष विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया जाता है।

इसी तारतम्य में इस वर्ष भी इसका आयोजन किया जा रहा है जो कि निःशुल्क रहेगा । इसमें नगर के प्रसिद्ध योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं जिनमें आसान, ध्यान, प्राणायाम, सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं को सिखाते हुए उसका महत्व बताया जाएगा ।

यह शिविर दिनाँक 14 जून से 20 जून 2019 तक विद्यालय प्रांगण में प्रातः 06 से 07 बजे तक आयोजित किया जा रहा है तथा 21 जून 2019 को विश्व योग दिवस पर समापन किया जाएगा , जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों से अपील है कि इस योग शिविर में पधारकर उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें ।