नपा की मूक सहमति से बीच रास्ते में बना दिया पक्का मकान | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगरपालिका क्षेत्र शिवपुरी के वार्ड 31 की पॉश कॉलोनी पटेल नगर इन दिनों आम रास्ते पर अतिक्रमण के लिए   चर्चाओं में है,यंहा एक कोलारस निवासी दबंग गोपाल श्रीवास्तव अवैध रजिस्ट्री की दम पर आम रास्ते मे अतिक्रमण कर मकान बना रहा है,जि  सकी शिकायत नगरपालिका लगातार किये जाने के बाद भी नगरपालिका अव तक ठोस कार्यवाही करने में नाकाम रही है,रहवासियों की सूचना पर एक सप्ताह पूर्व नगरपालिका अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर अतिक्रमणकर्ता से भवन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे जो वह नहीं दिखा सका।

जिसके बाद नगरपालिका अधिकारियों ने मौके पर ही उसे वैध दस्तावेज दिखाने तक भवन निर्माण न करने का नोटिस थमाया लेकिन अधिकारियों के पीठ फेरते ही उसने फिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया,और प्रतिदिन रात्रि में लेवर लगाकर काम करा रहा है,रात्रि में निर्माण की सूचना अधिकारियों को दी जाने पर वो फोन ही नहीं उठाते और यदि उठा भी लेते है तो सुबह कार्यवाही की बात कहकर टाल देते है।

आज रात्रि में पुनः कार्य प्रारंभ करने की सूचना पर नपा अधिकारी मय अमले के मौके पर आए तो लेकिन चलते निर्माण कार्य को देखकर एक बार फिर महज काम रुकवाकर वापस चले गए,इस पूरे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि नपा अधिकारी किसी के दवाव में काम कर रहे है

यदि कागजात वैध तो रात्रि में कार्य क्यो
सवाल यह उठता है कि यदि निर्माण करने बाले के पास वैध दस्तावेज हैं तो वह नगरपालिका में प्रस्तुत क्यो नही कर रहा और सवाल यह भी है कि वैध दस्तावेजो के बाद कार्य रात में क्यो कराया जा रहा है

आखिर राजस्व विभाग क्यो बच रहा सीमांकन से
नगरपालिका द्वारा उक्त जगह का सीमांकन करने के लिए तहसील को पत्र भी लिख दिया लेकिन तहसील की ओर से सीमांकन के नाम पर टालमटोल की जा रही है जो इस विवाद को बढ़ाने में मददगार हो रही है,यदि मामले की गंभीरता देखते हुए तुरन्त टीम गठित कर सीमांकन करा दिया जाए तो वसुस्थिति स्पष्ठ हो सकती है

कांग्रेस शासन आते है शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण हुआ तेज
मप्र में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तब से शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण में तेजी आ गई है,वात चाहे विष्णु मंदिर पुलिया की हो या पटेल नगर की सभी ओर जमीन घेरने का कार्य तेज हो गया है।
G-W2F7VGPV5M