शिवपुरी। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के सदस्यों द्वारा रविवार को ग्वालियर बायपास रोड नवग्रह मंदिर के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क की साफ-सफाई की और श्रमदान किया। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि विगत कुछ दिनों से हमने हमारा मिशन को स्थगित कर दिया था आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन करते हुए यह मिशन को हमने रोक दिया था अपितु अब इस मिशन को पुन: प्रारम्भ आज हमने शहर के बीचोबीच स्थित नवग्रह मंदिर के सामने डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में साफ सफाई और सभी लोगों ने झाड़ू और फावड़े उठाकर श्रमदान किया।
मिशन के सदस्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य का कहना है कि अब इस मिशन को हमें आगे ओर गति प्रदान करनी है लोगों को जागरूक करने लिए उन्हें घर घर जाकर प्रेरित करेंगे कि आप अपना कचरा डस्टबीन या कचरे वाली गाड़ी में डालें बाहर रोड़ पर ना फेंके।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कोड़े ने बताया कि यह पार्क की हमने पूर्व में सफाई की और वृक्षारोपण भी किया परंतु अब इस पार्क की इतनी बदहाली स्थिति के कारण हम सभी सदस्यों के द्वारा इसकी पुन: साफ़ सफाई की और श्रमदान कर वृक्षारोपण भी किया हैं।
स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के सभी सदस्य एवं युवाओं छात्रों द्वारा सफाई की इस अवसर पर मौजूद मिशन के सदस्य नीरज कुमार छोटू, मनोज सूर्यवंशी, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कोड़े, राहुल शाक्य, दानवीर जाटव, विकेश श्रीवास्तव, सक्सेज पोइंट कोचिंग के संचालक अवधेश श्रीवास्तव आदि ने सफाई की और श्रमदान किया।
