पंजाबी परिषद परमार्थ संस्था के शिविर में 25 यूनिट रक्तदान, महिलाएं भी हैं शामिल | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था पंजाबी परिषद परमार्थ संस्था द्वारा रविवार को शहर की महल कॉलोनी में रामसहाय ट्रांसपोर्ट वालो की कोठी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्था से कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। खास बात यह रही कि रक्तदान करने वालो में महिलाए शामिल थी।

परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार भुगड़ा ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर समाजहित में कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवा के कार्यो में आगे रहती है। इसी क्रम में संस्था ने रविवार को जरूरत मंद मरीजो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कुल 25 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालो में संस्था के महासचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष संजय ढींगरा,संजीव सलूजा, पंकज उप्पल, पुनीत भसीन,अरुण वर्मा, ईशांत रेखी, आनंद भुगड़ा, जतिन सेठी, नरेश नरूला, रजत आहूजा, रिदम भुगड़ा, प्रतिपाल भाटिया, गगनदीप भुगड़ा, संदीप वर्मा एवं महिलाओं सदस्यों में शशि भुगड़ा, कोमल भुगड़ा, सोनिया विरमानी, अनीशा भसीन, आरती चावला, नवदीप भाटिया, सुप्रीत भाटिया, नेहा सेठी, कंचन सेठी, एनी सेठी शामिल रही। शिविर के दौरान समाज के हरकिशन सेठी,मिलापचंद विरमानी, राजकुमार आध्या, राजकुमार अरोरा, राकेश विरमानी, तुलसीदास विरमानी, हरजीत सिंह कोली, सुरेन्दर सिंह माखीजा, प्रेम आहूजा, अजीत बत्रा, दिनेश भुगड़ा, इंद्रजीत चावला, डॉक्टर सुरेंद्र रन्गढ़, विजय वर्मा, डॉ आकाश कटारिया, टीटू बत्रा, डॉक्टर सुशील वर्मा, रवि माटा सहित आदि का विशेष सहयोग रहा।