अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता:शिवपुरी के योग के छात्र बांग्लादेश में लेंगे भाग | Shivpuri News

Bhopal Samachar


शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 25 से 27 जुलाई को बांगलादेश ढाका में आयोजित होने हा रही हैं। इसके पूर्व प्रतोयगिता 23 जून को गुजरात शहर में आयोजित हुई। मंगलग योग केंन्द्र के 16 छात्र-छात्राओ ने इस प्रतोयगिता में कोच मनीष राठौर और आरजू बानो के साथ हिस्सा लिया। 

जिसमें शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र के 5 छात्र-छात्राओ के चयहन हुआ हैं,जो कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बंग्लादेश जाऐंगें। इस मौके पर होनहार छात्र-छात्राओ को कलेक्टर पीअनुग्रह,डीईओ हरिओम चपुर्वेदी,समाजसेवी राजेंद्र मजेजी व मंगलम सोग केन्द्र के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाए दी हैं। 

योग प्रभारी व शिवपुरी के योग गुरू रघुवीर पाराशर का बताया कि गुजराज से जो चयन सुची प्राप्त हुई हैं,उसमें मंगलम योग केन्द्र शिवपुरी के 5 छात्र-छात्राओ को चयन हुआ हैं। इन छात्र-छात्राओ में मनीषा धाकड,वंशिका भदौरिया,कविता शाक्य,निकिता तोमर और रोहन प्रजापति शामिल हैं। ये सभी योग में महारत हासिल करने वाले छात्र-छ़ात्राए बंगलादेश में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेकर शिवपुरी का नाम रोशन करेंगें।