स्कूटी से कोचिंग से लौट रही थी छात्रा, MM HOSPITAL पर बदमाश MOBILE लूटकर ले गया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एमएम हॉस्पीटल के पास से आ रही है। जहां एक बाईकर्स बदमाश ने स्कूटी से अपनी सहेली के साथ कोचिंग से लौट रही एक छात्रा का मोाबाईल लूट कर ले गया। इसम मामले की शिकायत छात्रा ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार खुशी पुत्री शशिकांत पाण्डेय उम्र 17 साल निवासी रेंज कॉलोनी झांसी रोड अपनी सहेली के साथ राजेश्वरी रोड पर कोचिंग से पढकर अपनी सहेली को छोडने उसके घर जा रही थी। तभी शाम लगभग 7:30 बजे अज्ञात बाईकर्स ने किशोरी का पीछा करते हुए उसका बीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 29000 रूपए को छीन कर ले गया।

इस मामले की सूचना किशोरी ने अपने परिजनों को दी। जहां परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की धारा 392,11.13 एमपीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। बताया गया है उक्त आरोपी बिना नंबर की बाईक से था। जिसका पीछा भी किशोरी ने किया था। किशोरी ने उक्त आरोपी का हुलिया भी देख लिया है। इसके साथ ही पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज तलाश रही है।

ऐसा नहीं है कि मोबाईल लूट की शहर में पहली बारदात है। इससे पहले भी आरोपी शहर में दिन दहाडे इस तरह की बारदात को अंजाम दे चुके है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आरोपी तक कब तक पहुंच पाती है।