तांत्रिक अनुष्ठान के लिए अपनी बहन को जिंदा फूंकने वाले भाई को आजीवन कारावास की सजा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। न्यायालय अपर सत्र जिला शिवपुरी ने अपनी बहन की हत्या करने वाले भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी भाई सोनू उर्फ प्रदीप झा अपनी बहन और मां के साथ रक्षाबंधन पर शिवपुरी आया था। आरोपी 14 अगस्त को अपनी बहन को केटीएम कॉलेज के पास डुप्लेक्स में ले गया जहां उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। मामले में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी हजारीलाल बैरवा ने की।

अभियोजन के अनुसार मृतिका अपनी मां शशि ओझा और भाई आरोपी सोनू उर्फ प्रदीप झा के साथ रक्षाबंधन पर शिवपुरी आई थी। 14 अगस्त 2017 को इंदौर जाने के लिए तीनों शाम 5:30 बजे रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए तो ट्रेन निकल चुकी थी। इस कारण वे एक होटल में कमरा लेकर रुक गए। आरोपी प्रदीप होटल से चला गया और थोड़ी देर बाद मामा की स्कूटी लेकर आया।

स्कूटी पर वह अपनी बहन को बैठाकर ले गया। रात करीब 11:30 बजे केटीएम कॉलेज के पास बने डुप्लेक्स के पास ले जाकर बहन से तांत्रिक क्रिया करने के लिए कहने लगा। बहन ने मना किया तो आरोपी भाई ने पेट्रोल डालकर बहन को आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान 16 अगस्त 2017 को उसकी मृत्यु हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में विवेचना की और चालान न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।