शिवपुरी। 11 के.व्ही.न्यू बस स्टेण्ड फीडर पर 27 जून 2019 को प्रातः 07 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से श्रीराम कालोनी, पोहरी चैराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एसपी कोठी के पीछे विद्युत प्रवाह प्रभावित रहेगा।