लगातार एक साल से दे रहा था पुलिस को चकमा,दबौचा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर के मार्गदर्शन में थाना सिरसौद ने 1 साल से फरार स्थाई वारंटी को पकडा

थाना प्रभारी सिरसौद गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की स्थाई बारंटी मन्नू पुत्र हल्के जाटव अपने गांव भौराने आया हुआ है सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सिरसौद व्दारा बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया व वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम को ग्राम भौराना रवाना किय।

पुलिस टीम व्दारा मुखबिर के बताये स्थान पर माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रं 43/17 धारा 323,294,506,34 भादवि, एसी एस टी एक्ट में पिछले 1 साल से फरार स्थाई वारण्टी मन्नू पुत्र हल्के जाटव 30 साल निवासी भौराना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाहां से न्यायालय व्दारा आरोपी को जेल भेजा गया ।