टंकी का कार्य पूर्ण न होने पर प्रभारी मंत्री नाराज, सहायक यंत्री की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर कार्यालय के पास पानी की टंकी का निरीक्षण कर निर्धारित की गई समय-सीमा में पूर्ण कार्य न करने पर ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उक्त टंकी से जल वितरण का कार्य 31 जुलाई तक हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। कार्य न करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकदार के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सहायक यंत्री  सचिन चैहान की दो वेतन वृद्धियां रोकने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, विधायक करैरा श्री जसबंत जाटव, विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अन्नी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने नगर के भ्रमण के दौरान ठण्डी सडक नाले को जोड़ने वाली नालियो का भी निरीक्षण किया। गत दौरे के दौरान दिए गए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर भी नाराजगी व्यक्त की और नालियों का कार्य शुरू न करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पक्की नाली निर्माण करने के भी प्राक्लंन बनाने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके दौरे के दौरान कार्यों को पूर्ण करने के लिए जो समय-सीमा निर्धारित की गई थी, निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर अगले भ्रमण तक कार्य पूर्ण किए जाए।

उन्होंने पुलिस लाईन में साफ-सफाई का कार्य संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सफाई दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान नाई के बगिया में नालियों का भी निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने संजय नगर के भ्रमण के दौरान वार्डवासियों की समस्याओ को सुनते हुए राठौर गली में सड़क बनाने के भी निर्देश दिए। श्री तोमर ने पोहरी चैराहे बस स्टेण्ड के पास नवजीवन चिकित्सालय के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय का भ्रमण कर कहा कि इस चिकित्सालय के शुरू होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। 
G-W2F7VGPV5M