नपा से नही संभाल पा रही है सिंधु, 3 ओवरहेड टैंक में नहीं रुक रहे लीकेज,18 में क्या होगा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सिंध जलावर्धन योजना के तहत सिंध का पानी घर घर तक कब पहुंचेगा इसे सुनिश्चित रूप से कहने की स्थिति में कोई नहीं है। तीन टंकियों को भरने में बार बार लीकेज हो रहे हैं ऐसे में सवाल यह है कि 18 टंकियां कैसे  भर पाएंगी।

नगर में पुरानी पाइप लाइन प्रेशर नहीं झेल पा रही है जिससे बार बार लीकेज  हो रहे हैं यह स्थिति तब है जब इंटकबैल और फिल्टर प्लांट पर एक एक पंप चलाया जाकर कम प्रेशर में पानी छोड़ा जा रहा है। यदि दोनों पंप चलाकर पूरा प्रेशर दिया गया तो पुरानी पाइप लाइन जमीन से उखड़ जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक महज तीन टंकी ठकुरपुरा-चीलौद, गांधी पार्क और फतेहपुर की टंकियों को भरा जा रहा है। फतेहपुर की टंकी को भरने के लिए बीच में सप्लाई बंद करनी पड़ती है। इसके बावजूद इंटकबैल से फिल्टर प्लांट के बीच पुरानी पाइप लाइन प्रेशर नहीं झेल पा रही है औ बार बार लीकेज हो रही है।

20-22 दिन पहले ग्राम चांड़ के पास जमीन के अंदर दबी पुरानी लाइन लीकेज होने से इंतने प्रेशर से पानी निकला कि पास का खेत तालाब बन गया। कल सुबह फिल्टर प्लांट से शिवपुरी शहर के बीच हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पास पुरानी पाइप लाइन फिर लीकेज हो गई जिसके चलते पानी का प्रेशर कम हो गया। यह स्थिति तब है जब शहर में तीन टंकिया भरी जा रही हैं यदि एक साथ 18 टंकियों को भरने के लिए प्रेशर छोड़ा गया तो स्थिति क्या होगी। यह आसानी से समझा जा सकता है।