शिवपुरी। बच्चे भारतीय संविधान को गम्भीरता से पढ़ें और संविधान के भीतर दी गईं शक्तियां को जाने तथा पहचानें क्योंकि जो व्यक्ति संविधान ठीक से नहीं पढ़ता वह देश के नियम कानुनां के बारे में ज्यादा नहीं जानता संविधान की जानकारी ही हमें अपने अधिकारां एवं कर्तव्यां से अवगत कराती है, यह बात पूर्व विधायक एवं म.प्र. की भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष राधेलाल बघेल ने पाल बघेल समाज द्वारा द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 294वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारेह में कही।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मालवा की माटी उज्जैन से आए कांग्रेस पार्टी के पीसीसी डेलिगेट चौधरी मानसिंह रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने की। कार्यक्रम में डेढ़ सैंकड़ा से अधिक समाज की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्हांने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेलाल बघेल ने उपस्थित समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग एक रोटी कम खाओ कम मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, उन्हांने कहा कि समाज को अपने वोट की ताकत पहचानी होगी तभी समाज को प्रगति की रास्ते पर लाया जा सकता है क्योंकि राजनीति ही समाज की प्रगति में मास्टर चाबी का काम करती है। विशिष्ट अतिथि चौधरी मानसिंह ने कहा कि मैं शिवपुरी आकर बहुत अभिभूत हैं, इससे पूर्व मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस और शिवपुरी का प्रभारी बनाया था तब समाज ने मुझे बहुत मान सम्मान दिया।
उन्हांने कहा कि हमें समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाना चाहिए, जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज को आगे नहीं बढ़ा पायेंगे, अब हमारी पहचान धीरे धीरे देश में बढ़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने कहा कि पाल बघेल समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष किया जा रहा है और इसमें सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे यह बात साबित होती है कि समाज अब शैक्षणिक रूप मजबूत होता जा रहा है।
कार्यक्रम में सम्मेलन समितियों के अध्यक्ष एवं शासकीय सेवा में चयनित युवक युवतियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी धनीराम पाल, अजब सिंह बघेल, सिंचाई संस्था अध्यक्ष करैरा गौरव पाल, तोरन सिंह पाल, अमरसिंह पाल, युवाध्यक्ष नीरज पाल, पाल बघेल सेवा समिति अध्यक्ष मोहन सिंह बघेल, बलवीर बघेल, जगन सिंह बघेल, होतम सिंह बघेल, प्रकाश पाल, परसादी पाल, रघुवीर पाल, भगवान सिंह पाल, हरनारायण पाल पत्रकार, माधवसिंह बघेल, मेहरबान पाल, शिशुपाल पाल, राजकुमार पाल, भरत पाल शिक्षक, नरेश पाल, दिनेश मगरौनी, नारायसिंह बघेल, जसवंत बघेल आदि उपस्थित थे।
स्मार्ट फोन से सम्मानित हुईं प्रतिभायें
पाल बघेल समाज द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली समाज की प्रथम तीन प्रतिभाओं को स्मार्टफोन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कक्षा 10 में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका पाल पुत्री अमरसिंह पाल 97 प्रतिशत, समाज में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले गुलशन पाल पुत्र मनीराम पाल 96 प्रतिशत, एवं तीसरे स्थान पर सुनील पुत्र ब्रजमोहन पाल 95 प्रतिशत अंक हासिल करने पर स्मार्ट फोन से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में सुनील पुत्र अशोक पाल 86.8 प्रतिशत, सुनील पुत्र ओमप्रकाश पाल 86.2 और अंकेश पाल पुत्र प्रकाश पाल 85.2 प्रतिशत प्राप्त करने पर स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।