कोलारस। जिले के कोलारस नगर से करीबन 10 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर सूखी पड़ी सिंध नदी पर स्टॉप डैम बनाकर कोलारस नगर में गर्मियों के दिनों आने वाली पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 10 किलोमीटर दूर से कोलारस नगर तक पानी लाकर टंकियों का भरना एक कठिन कार्य था जिसे शासन के सहयोग एवं ठेकेदार की मेहनत से बुधवार तक कोलारस नगर में पानी लाकरपूर्ण किया जिसके चलते बुधवार की शाम को कुमरौउआ मार्ग गायत्री कालोनी मेनगर वासियों की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने सिधसे बोर बैलों के सहारे पानी की टैंक भरकर कोलारस तक पानी लाने का कार्यक्रम बुधवार की शाम आयोजित हुआ इस अवसर पर कोलारस नगर के लोग नागरिक पार्षद गण पत्रकार गण सभी मौजूद थे।
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के संवाददाता हर्षित गर्ग हैप्पी को अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बड़ी लाइनों के सहारे कोलारस नगर में बनाई गई नवीन पानी की टंकियों मे सिंध का पानी पहुंचाकर गर्मियों में ही लाइनों के सहारे प्रतिदिन जल की सप्लाई चालू कराने की बात कही उन्होंने कहा कि इन दिनों सिंध नदीसूखी पड़ी है अतगर्मियों में पानी लाने के लिए सिंध के मुहाने पर नलकूप उत्खनन किए गए। जिनके सहारे बीते कुछ दिन पूर्व भडोता एवं सिंध नदी के बीच बनेइटेक बेल यानी सिध से पानी को सगहणएवं साफ करने वाले टैंक तक बीते सप्ताह ठेकेदार द्वारा सिंध में कराए गए नलकूप के सहारे पानी लाकर टैंकों को भरने का कार्य किया जा रहा था।
इंटेक वेल मेलगी बड़ी बड़ी मोटरों के सहारे कोलारस में मंगलवार की सुबह मेला ग्राउंड में मेन लाइन तक इसके बाद बुधवार की शाम को कुमराऊआरोड गायत्रीकालोनीपर इंटैक्ट बैल से पानी की सप्लाई को ठेकेदार द्वारा चेक किया गया और पानी आ गया एक-दो दिन में मैन लाइन में जमा मिट्टी की सफाई करने के बाद सिंधसे आने वाले पानी से बड़ी टंकियों को भरने का कार्य करने की बात ठेकेदार ने भी कही जैसे ही गायत्री कॉलोनी मैं सिंधका पानी आया तो वहां पर उपस्थित लोग और कॉलोनी वासियों के चेहरे पर खुशी की स्पष्ट लकीर दिखाई दे रही थी सभी ने कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे के अथक प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपनी ओर से बधाई दी।
इनका कहना है
कोलारस नगर में पानी की विकराल समस्या थी वैसे नगर परिषद द्वारा टैंकरों के जरिए जहां जहां समस्या थी वहां पानी एक दिन छोडक़र भेजा जा रहा है. अब कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा 18 करोड़ की सिंधजलावर्धन योजना को लॉकर पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर कर दी बधाई के पात्र हैं
विष्णु गोयल व्यापारी कोलारस
कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे के अथक प्रयासों से सिंधजलावर्धन योजना का कार्य पूर्ण हो गया है और नगर में एक-दो दिन के अंदर पानी नलों में आकर घर घर पहुंच जाएगा कोलारसनगर के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात हैपानीआना।
अरविंद्र लोधी, खटीक मोहल्ला कोलारस