बजरंग दल ने ममला बनर्जी को भेजे जय श्री राम लिखे पत्र | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शहर में बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नाम लगभग 100 पत्र भेजें। उक्त पत्रों पर सभी बजरंगीयों ने अपना नाम लिखकर उसके पीछे जय श्री राम लिखकर उनके पते पर भेजे है। यहां बता दे कि शोसल साईट पर जय ममला बनर्जी को जय श्री राम के नाम पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैै। जिसके चलते आज शिवपुरी में भी बजरंगीयों ने विरोध प्रर्दशित करते हुए यह पत्र भेजे है। यह विरोध प्रदर्शन बजरंग दल के जिलाध्यक्ष बिनोद पुरी गोस्वामी के नेतत्व मे हुआ।