उपनिरीक्षकों की ट्रांसफर सूची, शिवपुरी के विकास यादव,अजय जाट और विनीत तिवारी को भेजा बालाघाट | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी ट्रांसफर की लिस्ट में शिवपुरी जिले के तीन एसआई के नाम आए है। जिसमें तेंदुआ थाना प्रभारी विकास यादव,इंदार थाना प्रभारी अजय जाट और बदरवास थाने में जे एसआई के पद पर पदस्थ विनीत तिवारी को शिवपरी से बालाघाट भेजा गया है। उनके स्थान पर तीन एसआई शिवपुरी को दिए गए है। जो कि तीनो ही बालाघाट से शिवपुरी आए है।

जिसमें एसआई मनोज कुमार सरयाम जो कि बैहर थाना बालाघाट में पदस्थ है उन्हें शिवपुरी भेजा गया है। इसके साथ ही बालाघाट के ही थाना खैंजरौली में पदस्थ एसआई पूरन शर्मा और पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में पदस्थ एसआई मनीष सिंह चौहान को शिवपुरी भेजा गया है।