शिवपुरी। मुकेश जैन निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी का ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3296 अचानक गायब हो गया था। मुकेश जैन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। माना गया कि ट्रक चोरी हो गया है। ट्रक की तलाश के दौरान श्रीनाथ ढाबा सुरवाया के सामने वही ट्रक खड़ा दिखाई दिया। काफी देर से ट्रक ढाबे पर लावारिस खड़ा था। इसलिए ढाबा संचालक ने ही पुलिस को सूचना देकर बताया। पुलिस ने ट्रक चोरी का मामला दर्ज करके ट्रक को बरामद करना बताया है।
