शिवपुरी। विश्व संगीत दिवस के अवसर पर जहांगीर संगीत स्टूडियो में कुछ कलाकारों ने माइक पकड़कर फोटो खिंचवाया और दावा किया कि उन्होंने इस अवसर पर ईवेंट का आयोजन किया। बताया गया कि गायक जहांगीर अहमद सिददीकी, अनुपम जैन (सर), गंगा प्रसाद कुशवाह, रऊफ अंसारी सलीम खांन शाकिर अली मामू, अब्दुल समद आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं एवं दर्शकों का मन मोह लिया। मजेदार बात यह है कि इस कार्यक्रम की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया था और जो फोटो भेजा गया है उसमें कलाकार प्रस्तुति देते हुए नहीं बल्कि फोटो खिंचाने के लिए माइक पकड़े नजर आ रहे हैं।
