शिवपुरी। शहर में भाजपा नगर मंडल ने सभी वार्डों में सेवा कार्य करके डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कहीं तो पौधा रोपण तो कहीं सेवा कार्य किए गए साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बंगाल ने कितने ही क्रांतिकारियों को जन्म दिया है।
स्व. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भी इसी पावन भूमि पर पैदा हुए थे। 22 वर्ष की आयु में उन्होंने MA की परीक्षा उत्तीर्ण की, उसी साल उनका विवाह सुधादेवी से हुआ। बाद में उनसे दो पुत्र और दो पुत्रियां हुईं। मात्र 24 साल की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य बने। उनका रूझान गणित की ओर विशेष था। गणित के अध्ययन के लिए वे विदेश गए तथा वहां पर लंदन मैथेमेटिकल सोसायटी ने उनको सम्मानित सदस्य बनाया।
वहां से लौटने के बाद उन्होंने वकालत तथा विश्वविद्यालय की सेवा में काम किया ऐसे थे हमारे पूज्य मुखर्जी । भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के निर्देशन में जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश राठौर जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे पूज्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्ड में सेवा-कार्य कर मनाए जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, फल पुस्तक वितरण, चिकित्सा शिविर सहित अनेक प्रकल्प हो सकते हैं।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को सेवा कार्य के रूप में मनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर भाजपा के भाजपा नगर अध्यक्ष भानू दुबे, नगर महामंत्री हरिओम राठौर, मंडल उपाध्यक्ष अरूण पंडित, गब्बर परिवार, सुरेन्द्र रजक, युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रतीक शर्मा, श्याम लाल शाक्य, संजय राठौर, शोलू समाधिया, शिवम दुबे, संदीप भार्गव, जुगनू मित्तल, अमर दीप शर्मा, राकेश राठौर, सुरेन्द्र धाकड़, मुकेश गोयल, जसवंत रजक, अशोक शिवहरे, विजय जैन, श्याम जैन, दिलीप गर्ग, बलबीर यादव सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रत्येक वार्ड में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
