पिछोर। खबर जिले के पिछोर नगर से आ रही हैं कि पिछोर कस्बे के वार्ड क्रंमाक 14 के गडरियान मोहल्ले में पति-पत्नि में आपसी विवाद के चलते जहर खा लिया। बताया जा रहा हैं कि दोनो को पिछोर अस्पताल से शिवपुरी रैफर किया गया था। शिवपुरी अस्पताल में उनकी हालत में सुधार न होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया था। बताया जा रहा हैं कि ग्वालियर में ईलाज के दौरान पत्नि की मौत होने की खबर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार श्यामलाल (35) पुत्र देवलाल केवट और उसकी पत्नी ममता केवट को रात में जिला अस्पताल लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने जहर खा लिया है। दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया जहां ममता ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि श्यामलाल केवट पिछोर के ढला गांव में रहता है।
झगड़ा हो जाने पर पत्नी अपने मायके पिछोर आकर वार्ड 14 गडरियन मोहल्ले मोहल्ले में रह रही थी। पति भी बीच-बीच में आता जाता रहता था। शनिवार को भी श्यामलाल आया और रात में ममता चिल्लाने लगी कि मुझे जहर खिला दिया है।
पड़ौस में ही ममता की बहन रजनी किरण व बहनाेई सोनी रायकवार भी आए हुए थे। श्यामलाल की हालत भी खराब थी। दोनों को पिछोर अस्पताल लाया गया। फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
