घर पर कोचिंग पढ़ाता मिला शिक्षक, BRC ने रोका फिर भी नहीं माना | khaniyadhana, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
खनियांधाना। सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को कोचिंग संचालन नहीं करने के लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। इसके बाद भी खनियांधाना में सरकारी स्कूल में पदस्थ अध्यापक खुद के घर में कोचिंग संचालित कर रहा है। खनियांधाना के बीआरसीसी विनोद गुप्ता ने 21 जून को मौके पर पहुंचकर अध्यापक को बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हुए पकड़ लिया था।

मीडिया की मौजूदगी में बीआरसीसी गुप्ता ने पंचनामा भी बनाया और हिदायत देकर चले गए। लेकिन दूसरे दिन से ही फिर से अध्यापक की कोचिंग सुचारू रूप से चलती रही। जानकारी के अनुसार जगदीश साहू खनियांधाना नगर में बस स्टैंड के पास स्थित वंशीबट मोहल्ले स्थित अपने घर में दस से ज्यादा सालों से कोचिंग संचालित कर रहा है।

बीआरसी गुप्ता ने मौके पर जाकर कोचिंग पढ़ाते हुए जगदीश साहू को पकड़ लिया, लेकिन हिदायत के बाद भी अध्यापक ने कोचिंग पढ़ाना बंद नहीं किया है। हर दिन चार से पांच शिफ्टों में बच्चों को कोचिंग पढ़ाई जा रही है। हर बैच में 50 से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। जिनसे 300 से लेकर 1000 रुपए तक कोचिंग पढ़ाने के नाम पर वसूले जा रहे हैं।

अध्यापक जगदीश साहू शासकीय हाईस्कूल झालौनी में पदस्थ है। उनसे फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। मामले में खनियांधाना तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया का कहना है कि वे कोचिंग की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।