घर में अकेली सो रही थी युवती,आरोपी आया और करने लगा डर्टी हरकत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र ग्राम कुण्डली कॉलोनी खरई में एक युवती ने ग्राम खैरोनी के एक युवक पर घर में घुसकर छेडछाड सहित मारपीट की शिकायत की है। इस मामले की जांच एसडीओपी अमरनाथ वर्मा कर रहे है।

एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया है कि बीते रोज एक 22 वर्षीय युवती निवासी ग्राम कुण्डली कॉलोनी खरई अपने घर में अकेली थी। तभी दोपहर में लगभग 1 बजे आरोपी शिवसिंह रावत निवासी खैरौनी घर में घुस आया। आरोपी ने घर में युवती को अकेला देखकर युवती के साथ रेप का प्रयास किया। 

इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने परिजनों से की। परिजन किशोरी को लेकर तेंदुआ थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354,452 ताहि 3(1) (प),3(2) (अं) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।