कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज अपनी बहू को लेकर ससुराल से लौट रहे एक व्रद्ध को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की शिकायत बहू ने इंदार थाने में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कुसुम पत्नि नंदलाल विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी सिन्नी थाना कदवाया जिला अशोकनगर ने पुलिस थाना इंदार में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते रोज वह अपने ससुर चंपालाल पुत्र जानकीलाल विश्वकर्मा उम्र 55 साल के साथ अपने मायके नरवर से लौट रही थी। तभी अलावदी रोड हाईवे पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक उन्हें रोड पर ही पडा छोडकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
