कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर से आ रही है। जहां बीते रोज गांव के ही एक कुशवाह समाज के आरोपी ने संबिधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर की मूर्ति को फाबडा मारकर छतिग्रस्त कर दिया। इस मामले की शिकायत गांव के ही युवक ने कोलारस थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहात पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमरपुर में बीते दो वर्ष पूर्व गांव के ही लोगों ने रामदयाल कुशवाह की जमींन पर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी थी। उसके बाद उक्त मामला माननीय न्यायालय में बिचाराधीन है। बीते रोज इसी मामले को लेकर रामदयाल अपनी जमींन पर पहुंचा और फावडे से मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया। इस मामले की शिकायत गांव के ही काशीराम जाटव ने कोलारस थाने में कीं जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी रामदयाल के खिलाफ धारा 153ए,295 ए ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
