कांग्रेस विधायक नाराज थे, थाना प्रभारी सस्पेंड | karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी हाल ही में शिवपुरी जिले की कमान संभाल कर जिले की पुलिस की व्यवस्था को संभाल रहे पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। इस रौद्र रूप के चलते पुलिस कैप्टन एक के बाद एक विकेट उठा रहे है। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सीहोर रूपेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है यह कार्यवाही कांग्रेसी विधायक जसबंत जाटव की नाराजगी के चलते की गई है।

बताया जा रहा है कि रूपेश शर्मा ओर कांग्रेसी विधायक के बीच मेल मिलाप नही बैठ पा रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि सीहोर में रेत का अबैध उत्खनन चलता है,जिसपर रूपेश शर्मा का रूख शक्त था और थाना प्रभारी की विधायक से पटरी नही बैठने के चलते यह कार्यवाही हुई है।यहां बता दे कि रूपेश शर्मा पहले फिजीकल थाना प्रभारी रहे,पर फिजीकल थाने में इनकी एक भी शिकायत नही थी।उसके बात इन्हें सीहोर पदस्थ किया गया था।

हांलाकि इस मामले में पुलिस 307 के आरोपीयों को पकडने में लापरवाही की बात कह रही है। परंतु इतने छोटे से मामले में थाना प्रभारी का सस्पेंशन किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। 
G-W2F7VGPV5M