शिवपुरी। 2 हजार रूपए में साल भर का पैकेज लेकर टीव्ही का आनंद उठाने वाले लगभग 4 हजार उपभोक्ता शिवपुरी में ठगी का शिकार हो गए हैं। 6 माह के भीतर ही इंडिपेंडेंट टीव्ही बंद हो गया है और उपभोक्ता चैनल नहीं देख पा रहे हैं। शिवपुरी में इंडिपेंडेंट डिश टीव्ही के डीलर सोनू गुप्ता बेवश हैं और शिकायत करते हैं कि वह खुद ठगी का शिकार हुए हैं। उनसे कंपनी द्वारा 25 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से लिए गए हैं।
लेकिन कुछ समय चलने के बाद अब चैनल नहीं आ रहे हैं तथा उपभोक्ता उनसे लगातार शिकायतें कर रहे हैं, किंतु कंपनी द्वारा शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा मुझ सबडीलर को लगातार परेशान किया जा रहा है, डराया धमकाया जा रहा है। अत: उनसे ठगी करने वाले अजय राठौर और अक्षय पाण्डाविया के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। सूत्रों के अनुसार शिवपुरी में उपभोक्ताओं से 80 लाख की ठगी और देशभर में 450 करोड़ रूपए की ठगी की गई है।
मिथिला इंटरप्राइजेज शिवपुरी के कर्ताधर्ता और इस धोखाधड़ी में फंसे सोनू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनसे इंडिपेंडेंट टीव्ही चैनल बॉक्स डीटीएच सर्विस के अधिकारी अजय राठौर निवासी इंदौर (मोबा. नं. 9827046625) एवं अक्षय पाण्डाविया (मोबा. नं. 7415975555) जो कि अपने आपको इंडिपेंडेंट टीव्ही चैनल बॉक्स डीटीएच सर्विस कंपनी मध्यप्रदेश का हैड बताते हैं और उसकी कंपनी द्वारा टीव्ही चैनल का सैटअप बॉक्स सप्लाई किया जाता है जिसमें वह एक वर्ष तक सभी चैनल फ्री चलते हैं।
श्री गुप्ता ने कोतवाली शिवपुरी में शिकायत की है कि अजय राठौर द्वारा सभी टीव्ही चैनलों के प्रसारण के लोकलुभावने वायदे देकर मुझे इंडिपेंडेंट टीव्ही चैनल बॉक्स डीटीएच सर्विस की डिस्ट्रीब्यूशरशिप प्रदान की जो कि उनके परिवार की श्रीमति मिथलेश गुप्ता पत्नि पुरूषोत्तम गुप्ता प्रोपराइटर मिथला इंटरप्राइजेज पता सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स आर्यसमाज रोड़ शिवपुरी के नाम से है। श्री गुप्ता का कहना है कि मैंने उक्त डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्राप्त करने हेतु इंडिपेंडेंट टीव्ही चैनल बॉक्स डीटीएच सर्विस कंपनी को आरटीजीएस के माध्यम से खाता क्रमांक 2726005500000801 पंजाब नेशनल बैंक शाखा नोएडा सेक्टर को दिनांक 20.08.2018 को 21 लाख रूपए एवं 4 लाख रूपए प्रदान किए गए। जिसमें 5 लाख रूपए डिपोजिट के रूप में जमा किए गए थे और 20 लाख रूपए सेटअप बॉक्स के पेटे जमा किए गए थे।
उक्त सेटअप बॉक्स द्वारा प्रारंभ में ठीक तरह से कार्य किया गया और सभी चैनल प्रसारित किए जाते रहे, लेकिन अप्रैल मई माह में गड़बडिय़ां होना प्रारंभ हुईं। कई चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया। स्पोर्टस चैनल आना बंद हो गए। यहां तक कि स्टार प्लस और जीटीव्ही जैसे मनोरंजक चैनलों का प्रसारण भी बंद होने से खासकर महिला उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने सबडीलर से शिकायत की, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला, क्योंकि कंपनी प्रशासन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। यह मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो फिर प्रसारण कुछ दिनों बाद शुरू कर दिया गया, परंतु अब जून माह से पूरी तरह से प्रसारण बंद है और उपभोक्ता टीव्ही नहीं देख पा रहे हैं तथा अपने आपको कोस रहे हैं कि वह कैसे सबडीलर के जाल में फंस गए।
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
सब डीलर श्रीमति मिथलेश गुप्ता ने इंडिपेंडेंट टीव्ही कंपनी के अधिकारियों अजय राठौर और अक्षय पाण्डाविया के खिलाफ नामजद रूप से लिखित में शिकायत की। सब डीलर ने आरटीजीएस के माध्यम से 25 लाख रूपए जमा करने का सबूत भी पेश किया, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इंडिपेंडेंट टीव्ही के सभी मोबाइल नम्बर बंद
सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक सोनू गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा अपने सभी मोबाइल नम्बर बंद कर दिए हैं। मेरे द्वारा कस्टमर केयर नम्बर 1800-200-9001 पर भी लगातार शिकायत की जा रही, किंतु शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। कस्टमर केयर पर हर बार तारीख पर तारीख दी जा रही है और अब बताया जा रहा है कि 3 जुलाई तक प्रसारण शुरू हो जाएगा, लेकिन अधिकारियों के लापता होने से इस आश्वासन पर भरौसा कैसे होगा।
इनका कहना है
इंडिपेंडेंट टीव्ही की डीलरशिप लेकर मैं फंस गया। कंपनी की शर्तों के अनुसार हमने 2 हजार रूपए में उपभोक्ताओं को साल भर के लिए पैकेज दिया था, लेकिन अप्रैल मई माह से प्रसारण में गड़बडिय़ां आनी शुरू हो गईं। कई चैनल बंद हो गए और कई का प्रसारण रूक रूककर होता रहा। उपभोक्ता लगातार मुझसे शिकायत कर रहे थे। मैं कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर रहा था, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा था। फिर चैनल आना शुरू हुए, लेकिन अब तो स्थायी रूप से प्रसारण बंद हो गया है। मुझे समझमें नहीं आता कि मैं क्या करूं? उपभोक्ता मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं और मुझसे दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
सोनू गुप्ता, डीलर इंडिपेंडेंट डिश टीव्ही