​चार की मौत के बाद सक्रिय बैराड पुलिस, बजरी से भरे दो ट्रेक्टर पकडे | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। अभी हाल में पार्वती नदी से रेत का उत्खनन करते समय बजरी में दब जाने से हुई चार लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन जागा है। जिसके चलते आज बैराड पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टरों को जप्त किया है। उक्त ट्रेक्टर चालक पार्वती नदी से उत्खनन कर बजरी को बैराड कस्बे में खफाने की जुगत में थे।

जानकारी के अनुसार आज बैराड थाना प्रभारी आलोक भदौरिया को सूचना मिली की दो ट्रेक्टर अवैध रेत से भरे हुए बैराड कस्बे में आ रहे है। जिसपर टीआई ने दो आरक्षकों को इन ट्रेक्टरो के पीछे लगाया। जिसपर ट्रेक्टर चालाक जैसे ही ट्रेक्टर लेकर बाजार में आए पुलिस उनके पीछे लग गई और उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसपर आरोपी ट्रेक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर के चालकों को पकडकर ट्रेक्टरों को थाने मेें रखबा दिया है।

बताया गया है यह ट्रेक्टर राजेन्द्र पुत्र बलराम आदिवासी निवासी टोडा और सुरेन्द्र पुत्र रामहेत ओझा निवासी बरौद रोड के है। जो कस्बे में ही बजरी सप्लाई का काम करते है। इस दोनों ट्रेक्टरों को पुलिस ने थाने में रखबाकर मामला माईनिंग विभाग को भेज दिया है। 
G-W2F7VGPV5M