बिजली विभाग का रेड अलर्ट: शहर के इस क्षेत्र में रहेगी 6 घंटे बिजली बंद | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। डाकबंगला उपकेन्द्र के न्यूब्लाॅक फीडर पर प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक, बांसखेडी फीडर तथा 33 के.व्ही.भटनावर फीडर पर प्रातः 06 बजे से प्रातः 11 बजे तक 07 जून 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से हंस बिलडिंग के आसपास का क्षेत्र सदर बाजार टेकरी धर्मशाला रोड 14 नम्बर कोठी, रायश्री, ककरवाया, बडागांव, सतेरिया, बांसखेडी एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।