6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को दबौचा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर के मार्गदर्शन में दिनांक 01.06.2019 को थाना प्रभारी पोहरी निरी. दीनबंधु सिंह तोमर के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना पोहरी के अपराध क्रमांक 220/2013 धारा 323,324,294,506 भादवि. एवं माननीय न्यायालय पोहरी के प्रकरण क्रं. 636/2013 में पिछले 6 साल से फरार स्थाई वारण्टी राकेश पुत्र तुला आदीवासी 35 साल निवासी ग्राम चकराना थाना पोहरी को उसके गांव चकराना से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. दीनबंन्धू सिंह तोमर, आर. मुकेश, कपिल, राहुल, जितेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।