शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगड़कर का ट्रांसफर शिवपुरी से 35वी बटालियन विसबल मंडला हो गया है। उनके स्थान पर शिवपुरी जिले की कमान सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल राजेश सिंह को सौंपी गई है। राजेश सिंह 1995 बेंच के आईएएस है। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर को चुनाब में कांग्रेस को मिली हार के चलते लूप लाइन में भेजा गया है। जिसे चुनाब से जोड़कर देखा जा रहा है।