खबर का असर: चने में रेत मिलाने वाले वेयर हाउस पर SDM का छापा, 600 बोरी में चने जब्त | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर का नंबर 1 न्यूज पोर्टल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम पर बीते दिन खबर प्रकाशित की गई थी कि कोलारस स्थित श्रीजी बेयर हाउस पर 2 ट्रोलियो में रेत भरकर लाई गई है और उसे चने में मिलाया जा रहा हैंं,एसडीएम भी इस तरह की मिलावट को देखकर हैरान रहे गए थे। उन्होने इन दोनो ट्रोलियो का जब्त कर कोलारस थाने में रखवा दिया था।

इस कार्रवाई के बाद यह तय हो गया था कि श्रीजी बेयर हाउस पर चने की खरीद में काफी गडबडिया की गई थी,इसी आधार पर समर्थन मूल्य पर चना खरीदी इस मिलावट काण्ड में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने श्रीजी वेयर हाउस पर औचक छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 600 बोरे चना अमानक सामने आया है।

हकीकत सामने आ जाने पर एसडीएम ने गोदाम सील करा दिया है। इस कार्रवाई के बाद अब अमानक चना खरीदी मामले की जांच की जाएगी। चना खरीदी में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि इस चने में वजन बडाने के उद्देश्य से कंकड और मिट्टी की मिलावट की हैं।  

जानकारी के मुताबिक कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने अमले के साथ श्रीजी वेयर हाउस पर छापामार कार्रवाई की जिसमें 600 बाेरा चना अमानक मिला। जबकि खुलने के लिए रखे रखीं दो ट्रॉलियों में भी चना खराब क्वालिटी का निकला है। ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खराब चने को जब्त कर पंचनामा बनाया गया है। यह चना किस सोसायटी पर खरीदा गया और सर्वेयर ने किस आधार पर पास किया है, इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं अमानक चना पकड़े जाने के बाद की जा रही कार्रवाई को लेकर पहले मीडिया के सवालों से अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं।

कार्रवाई करने दूसरे दिन गोदाम पर पहुंचा जांच दल:

कोलारस के श्रीजी वेयर हाउस पर अमानक चना मिलने की सूचना पर गठित नौ सदस्यीय दल शनिवार को कोलारस पहुंचा। यहां श्रीजी वेयरहाउस पर दल ने बेेंहटा सोसायटी द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य खरीद से संबंधित दस्तावेज खंगाले हैं। साथ ही गोदाम के अंदर रखे चना की जांच की। जो चना शनिवार को जब्त किया था, उसको गोदाम के अंदर रखकर श्रीजी वेयरहाउस को सील कर दिया है।

जांच के नाम नाश्ता पानी के अतिरिक्त क्या कर रहा था अभी तक जांच दल
जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी काे लेकर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया है। नौ अधिकारियों वाले उक्त जांच दल द्वारा अभी तक एक भी प्रकरण में कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जबकि हाल ही में कोलारस में एसडीएम ने छापामार कार्रवाई में अमानक चना पड़ लिया है। उक्त जांच दल पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं जो दो महीने में भी उक्त धांधली नहीं पकड़ सका।

दूसरे गोदामों की जांच कराएंगे: कलेक्टर
अमानक चना खरीदी मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के डीएमओ पीयूष माली और डीआर सीपीएस भदौरिया फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं श्रीजी वेयर हाउस में अमानक चना पकड़ा जाने के बाद कलेक्टर अनुग्रहा पी का कहना है कि वे दूसरे गोदामों की भी जांच कराएंगी।