वात्सल्य समूह द्वारा जैन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 30 जून को, 25 तक पंजीयन कराएं | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाज सेवा के लिए समर्पित समाज सेवी संस्था वात्सल्य समूह शिवपुरी द्वारा शिवपुरी जिले के जैन समाज के उन सभी छात्र-छात्राओं का आगामी 30 जून रविवार को सम्मान किया जायेगा जिन विधार्थियों ने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

वात्सल्य समूह शिवपुरी के अध्यक्ष दिनेश जैन एवं महासचिव संजीव जैन ने बताया कि जैन समाज के सैंकड़ों विधार्थियों ने इस वर्ष 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जैन समाज का नाम रोशन किया है। इसीलिए वात्सल्य समूह शिवपुरी ने इन सभी विधार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

जिन्हें 30 जून रविवार को प्रात: 9 बजे होटल पी. एस.रेसीडेन्सी शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के साथ ही कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12 में अध्ययन करने वाले सभी जैन छात्रों के लिए बेहतर भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिग शिविर का आयोजन भी इस अवसर पर किया जायेगा जिसमें कोटा, इन्दौर आदि स्थानों से आ रहे काउन्सलरों द्वारा विधार्थियो को उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा ताकि 12 वीं पास करने के बाद विधार्थी सही मंजिल का चुनाव कर सकें।

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जैन विधार्थियों के पंजीयन वात्सल्य समूह शिवपुरी द्वारा कैपिटल कम्प्यूटर, सावरकर कलोनी शिवपुरी पर किये जा रहे। वात्सल्य समूह परिवार शिवपुरी ने जैन समाज के शिवपुरी जिले के 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि आप सभी अपना पंजीयन 25 जून तक आवश्यक रूप से पंजीयन स्थल कैपिटल कम्प्यूटर सावरकर कलोनी शिवपुरी पर आवश्यक रूप से कराऐं।