बीएड में प्रवेश का अंतिम अवसर, पंजीयन 26 तक, पर छात्रो के सामने है संकट | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रीय अध्यापक परिषद से विनियमित पाठ्यक्रम बीएड में अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया 23 जून से प्रारंभ होकर 26 जून तक चलेगी। 26 जून तक पंजीयन उपरांत 27 जून तक आवेदक अपने आवेदनों में संशोधन में वेरीफिकेशन करा सकते हैं।

1 जुलाई को मेरिट सूची का प्रकाशन किया जाएगा, 5 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा, सीट मिलने के उपरांत 10 जुलाई तक आवेदक सत्यापन सेंटर पर शुल्क एवं दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

अंतिम वर्ष के छात्र नहीं करा पायेंगे पंजीयन

इस वर्ष बीएड पाठ्यक्रम के लिए जो पंजीयन किए जा रहे हैं उसमें उन छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी जो अभी स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। यदि विश्वविद्यालय इस दिशा में कदम बढ़ाए तो परीक्षा परिणाम जारी कर उन्हें बीएड पाठयक्रम में प्रवेश की पात्रता प्रदान कर सकता है। यह निर्णय राज्यपाल के आदेशानुसार हो सकता है परंतु वर्तमान में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा जिससे स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामने संकट आ खडा हुआ है।