हॉकी, जूडो, योगा फीडर सेंटर चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने लिया भाग | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग की योजनांतर्गत खेल को बढ़ावा दिए जाने हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आज दिनांक 23.06.2019 को प्रात: 6.00 बजे से हॉकी/जूडो/योगा फीडर सेंटर चयन ट्रायल प्रारंभ की गई।

उक्त चयन ट्रायल में दो सौ बालक/बालिका खिलाड़ी ने पंजीयन कराया। जिसमें हॉकी खेल 110 खिलाडिय़ों ने जूडो खेल में 48 खिलाडिय़ों ने तथा योगा में 42 खिलाड़ी, सम्मिलित हुए। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले बालक/बालिका खिलाडिय़ों का आगे प्रथम चरण में पंजीयन पश्चात  प्रथम चरण मे स्पीड (30 मीटर फ्लाईंग रन, स्पीड इंडोरेंस 600 मी. रन, इंडोरेंस बीप टेस्ट, एक्सपलोसिब स्ट्रेंथ 1 मिनट सेटअप, एजीलिटी सटल रन, फ्लैक्सीबिल्टी सिट इन रिच) का टेस्ट लिया गया। कल स्किल टेस्ट के पश्चात् मेडीकल टेस्ट भी कराया जाएगा।

चयन ट्रायल के दौरान, शिक्षा विभाग से बकार अहमद पी.टी.ई.,खेल विभाग से जूडो खेल के शिशुपाल सिंह रघुवंशी, अमित बिग, हॉकी खेल से श्रीमती गीता लखेरा, सुश्री सोनिया खटिक तथा योगा खेल से सुश्री मृदुला सक्सेना, रवि कुमार जाटव एवं खिलाडिय़ों के माता पिता उनके साथ उपस्थित रहे। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित हॉकी/जूडो/योगा खेल में खिलाडिय़ों का चयन उपरोक्त 7 टेस्टों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक/बालिका खिलाडिय़ों का वरियता के आधार पर किया जाएगा।