पहले बुजुर्ग को लूटा फिर धमकाया: मामला बि​जली विभाग का | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र शासन का बिजली विभाग जिले लूट विभाग कहा जाता है। इस विभाग के आफिस से खबर आ रही है कि बिजली विभाग ने शहर के एक बुजुर्ग उपभोक्ता के बिल में मीटर बदलने के नाम पर 1400 रूपए जबरन बिल में ठोक दिए जब वह जब उसने इस बात का विरोध किया तो विभाग के एक अधिकारी ने उसे पुलिस में उलझा देने की धमकी दी और अपने आफिस में ही बंद कराने तक की बात कह दी।उसने शिकायत की तो उसके घर की लाईट तक काट दी। 

सांई मंदिर के पास निवासरत सेवानिवृत कर्मचारी सुमत कुमार जैन ने बताया कि उसका सही मीटर विभाग ने 12 दिसंबर 2018 को बदला। इसके एवज में जूनियर इंजीनियर मेहरा ने बताया कि आपके पैसे नहीं लगेंगे पर नया मीटर लगेगा। लेकिन दिसंबर 18 को जो बिल हमें दिया गया उसमें 1400 रुपए जोड़कर दिए गए। यही से विवाद शुरु हुआ।

सुमत की मानंे तो इसीलिए उसने दिसंबर 18 से बिल जमा नहीं किया और वह विभाग को 1400 रुपए की राशि घटाने प्रतिमाह आवेदन देता रहा। 21 मई को शाम विश्वास भार्गव कर्मचारी घर आया और बोला कि 22 मई को बिल निराकरण के लिए एई ने बुलाया है। परंतु सुमत का आरोप है कि सहायक यंत्री जेएम श्रीवास्तव ने निराकरण नहीं किया।

अभद्रता कर चैंबर से निकाला। चोर कहा, पुलिस में बंद कराने की धमकी दी। कर्मचारी से चाबी घर में बंद करने को कहा। इससे सुमत जैन वहां से वापस आ गए। इस मानसिक पीड़ा पर 10 लाख का दावा लगाने की बात कह आए। सुबह 9.30 बजे यह घटना हुई और 10 बजे मेरे घर पर बिजली विभाग के कर्मचारी आए और मेरी बिजली काट दी।

शाम को 7 बजे मुझे फिर बुलाया और कहा लिखकर दो मुझे बिजली विभाग से कोई शिकायत नहीं है। मैंने कहा कि कैसे लिखकर दूं। मैंने तो सीएम हेल्पलाइन में मामला लगाया है। बिल की जो राशि 1400 रुपए ज्यादा जोड़कर दी है, उसे घटाकर जमा करूंगा। यानी 3863 में से घटाकर 2 हजार 463 की राशि दूंगा।

जब अधिकारी नहीं माने तो मंैने 10 लाख की मानहानि का मुकदमा करने का निर्णय लिया है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हम बिल की राशि ठीक करने को तैयार हैं। हमने कोई गलत बात नहीं की। वही हमसे मानहानि की बात कह रहे है।

वह हमारी बात मानने को तैयार नहीं हैं
हमने तो बिल में सुधार की बात कही थी। जहां तक 1400 रुपए मीटर बदलने की राशि की बात है तो हमने कह दिया है कि अगले माह आने वाले बिल में वह राशि कम होकर आ जाएगी। लेकिन वह मान नहीं रहे हैं। हमारे अधिकारियों ने उनसे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। राहुल साहू, डीई मप्र विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी

मुझसे अभद्रता की गई
मीटर सुधारने के एवज में मुझे पहले ऑफिस बुलाया और फिर मुझसे अभद्रता कर बोले कि तुम चोर हो, मुझे पुलिस में बंद कराने की धमकी सहायक यंत्री जेएम श्रीवास्तव ने दी। 22 तारीख को बिजली काट दी,अब मैं और मेरे बच्चो को भीषण गर्मी के इस मौसम में रात-दिन गुजारने मजबूर होना पड़ा है। 
सुमत जैन,सेवानिवृत कर्मचारी