रेलवे ट्रैक मिली अधेड़ की लाश, बाइक मालगाड़ी से टकराकर हुई चकनाचूर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवुपरी के बिलोकलां के रेलवे ट्रेक पर एक अधेड की लाश मिलने का मामला सामने आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त अधेड की मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई है, तो वहीं एक अन्य युवक मालगाडी को देखकर बाइक पटरी पर छोड़कर भाग गया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों मामले पुलिस न संज्ञान में ले लिए है।

जानकारी के अनुसार देहात थान क्षेत्र के बिलोकलां रेलवे ट्रैक के पास सुबह करीब 8.30 बजे एक अधेड़ की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। जिसकी पहचान पुलिस ने ऊधम पुत्र भंटा जाटव 50 साल निवासी बिलोकलां के रुप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं बदरवास लुकवासा के बीच स्थित रेलवे के 1186 किमी पर गुना तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट मे एक बाइक आ गई। बताया जाता है कि दोपहर 1.30 बजे जब मालगाडी आ रही थी तभी बाइक चालक अपनी बाइक रेलवे पटरी से निकाल रहा था।

अचानक मालगाडी को देख बाइक चालक भागा और रेलवे पटरी पर ही बाइक छोड़ गया। जिससे बाइक मालगाड़ी की चपेट में आकर चकनाचूर हो गई। मालगाडी चालक ने शिवपुरी आकर घटना की जानकारी आरपीएफ को दी।