शिवपुरी। तेंदुआ के ग्राम रामपुरा खजूरी निवासी एक गर्भवती महिला का चलती एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा के बाद एंबुलेंस के स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। जिसमें जच्चा और बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार मालती पत्नि जयपाल आदिवासी उम्र 22 वर्ष को सोमवार की सुबह अत्यधिक प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और एंबुलेंस के गांव में पहुंचने के बाद मालती को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर रवाना हुई। तभी रास्ते में मालती को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी और प्रसव होने की नौबत आ गई।
ऐेसे में एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी संजय मांझी और उनके सहयोगियों ने रास्ते में प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि स्टाफ ने सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया और मालती ने एक बेटे को जन्म दिया। जो पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। प्रसव के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी देखरेख की जा रही है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए