शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ से आ रही है। जहां आज दोपहर तालाब के पास खेत में खुदाई करते समय अचानक एक खेत से एक के बाद एक 4 मूर्तियां निकली। इन मूर्तियों के निकलने की सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम मूर्तियों के दर्शन करने उमड पडा। इस इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुरातत्व विभाग को दी। जहां पुरातत्व की टीम खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्राम राजगढ में एक किसान तालाब किनारे अपने खेत में प्लाउ करा रहा था। तभी अचानक प्लाउ से एक पत्थर टकरा गया। जब पत्थर को निकालने का प्रयास किया तो वह लंबा निकला। जब उक्त ग्रामीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पत्थर को निकाला तो उसमें एक के बाद एक चार मूर्तियां निकली। उक्त मूर्तियां भगवान हनुमान जी,लक्ष्मी जी विष्णु भगवान सहित पूरे परिवार ही है।
इस घटना के बाद मूर्तियों को देखने ग्रामीणों का हुजूम लग गया। बताया जा रहा है कि उक्त मूर्तियां पत्थर की है। मूर्तियां सालों पुरानी बताई जा रही है। ग्रामीणों का अनुमान है कि राजगढ में राजा के महल से निकली सुरंग भी तालाब के पास ही निकलती है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते जमाने में यहां कोई मंदिर होगा। हांलाकि इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है।
