पुलिस ने 60 हजार की स्मैक के साथ आरोपी को दबौचा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में मादक पदार्थो का अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत थाना नरवर द्वारा 1 आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक राजवीर कटारे को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति करैरा चुंगी के पास नरवर में अवैध नशीले मादक पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर से SDOP  करैरा आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नरवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो वहाॅ एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा, संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचा गया।

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश पुत्र गोकुल प्रसाद राठौर उम्र 28 साल निवासी मगरोनी थाना नरवर का होना बताया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से स्मैक 6 ग्राम कीमत लगभग 60000 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस टीम को बधाई दी गई।